गया: बिहार निगरानी की विशेष टीम आज मगध विश्वविद्यालय के कुलपति राजेन्द्र प्रसाद के गया स्थित आवास पर छापामारी की। यह छापामारी फरवरी 2021 में दर्ज केस के सिलसिले में की गई। यह छापमारी विजिलेंस कोर्ट के आदेश पर की की गई है। यह बोधगया में दो स्थानों और गोरखपुर में 1 स्थानों पर चल रही है। इस छापेमारी में आर्थिक अपराध इकाई की कई टीमों को भी लगाया गया है ।
इस संबंध में विजिलेंस विभाग के एडीजी नैयर हसनैन खां ने बताया कि पटना की स्पेशल विजिलेंट टीम ने फरवरी 2021 में एक मामला दर्ज किया था।इसमें बोधगया के मगध विवि के कुलपति राजेन्द्र प्रसाद,कुलपति के पीएम सह असिस्टेंट सुबोध कुमार, लखनऊ की कंपनी पूर्वा ग्राफिक्स एवं ऑफसेट प्रिंटर्स ,XLICT सॉफ्टवेयर ,वीर कुंवर विश्वविद्यालय सिंह आरा के फाइनेंसियल ऑफिसर ओमप्रकाश और पाटलिपत्र विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार जीतेन्द्र कुमार के खिलाफ धारा 120 बी,आईपीसी 420 के तहत मामला दर्ज किया गया था।इसी केस में मगध विवि के कुलपति के खिलाफ निगरानी कोर्ट से सर्च का आदेश मिला था जिसके आधार पर यह कार्रवाई हो रही है।
Video देखें
वहीं निगरानी विभाग की इस कार्रवाई से मगध विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मियों में हड़कंप मंच गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी मगध विवि के कई कुलपतियों एवं अन्य अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है।
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट