GAYA शारदीय नवरात्र का आज सातवीं तिथि है. महासप्तमी से मां की विधिवत पूजा शुरू हो गयी है. गया शहर के प्राचीन दुर्गा बाड़ी में भी आज से मां दुर्गा का विधिवत पूजा अनुष्ठान प्रारंभ हो गया है. महिलाएं माता के भोग के लिए प्रसाद तैयार करने में जुटी हैं. वहीं विद्वान पुरोहितों द्वारा माता की पूजा पूरे विधि- विधान से की जा रही है. कई घंटों तक चलने वाले इस अनुष्ठान के बाद माता को भोग लगाया जाएगा. तत्पश्चात श्रद्धालुओं और भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा.
देखें video
आयोजन कमेटी की सदस्य हैप्पी चक्रवर्ती बताती हैं कि कोविद-19 को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को पूजा कमिटी शत प्रतिशत अनुपालन कर रही है। हम लोग काफी उत्साहित हैं कि इस बार पूजा आयोजन करने का आदेश प्राप्त हुआ है। फिर भी श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम ही है. इस बार भंडारा का आयोजन नही होना है, लेकिन प्रसाद का वितरण होगा. मां दुर्गा की पूजा हम लोग पूरे विधि-विधान और परंपरिक तरीके से कर रहे हैं.
देखें video
हैप्पी चक्रवर्ती (आयोजन कमिटी सदस्य)
वही दुर्गाबाड़ी समिति के ट्रेजरर
अमरनाथ चटर्जी बताते हैं कि विगत 90 वर्षों से दुर्गा बाड़ी में पूजा का आयोजन होते आ रहा है। पूरे विधि-विधान से मां दुर्गा की पूजा समाज के लोगों द्वारा की जाती है। जिसमें गया शहर के विभिन्न समाज के लोग भी शामिल होते हैं। लेकिन इस बार कोविड-19 को देखते हुए लोगों की संख्या सीमित रखी गई है. मां की पूजा के बाद आज से प्रसाद के रूप में भोग का वितरण किया जाएगा.
देखें video
अमरनाथ चटर्जी (ट्रेजरर- दुर्गा बाड़ी समिति)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट