गया: बिहार के डीजीपी एसके सिंघल बुधवार को गया पहुंचे. जहां उन्होंने समाहरणालय सभागार में विधि- व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
उन्होंने जिले में हो रहे अपराध की घटनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली. साथ ही घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर अधिकारियों को कई टिप्स दिए. इस दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि बिहार मे काफी संख्या में लोग शराब के धंधे से जुड़े हुए हैं.
video
उन्होंने कहा कि पुलिस और एक्साइज विभाग निरंतर काम कर रही है. गिरफ्तारियां भी खूब हो रही है. लेकिन विडंबना है कि बेल के बाद जेल से छूट कर आने वाले लोग फिर से शराब के धंधे से जुड़ जाते हैं. उन्होंने बताया कि चालू वर्ष 2022 में अभी तक 25 हज़ार गिरफ्तारियां की गई है. गया जिले के आमस प्रखंड के पथरा गांव में शराब से हुई मौत पर उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है कि मौत किन कारणों से हुई है. लेकिन पुलिस अपना काम कर रही है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि कई विषयों को लेकर आज यहां पर बैठक की गई थी. जिनमें से अधिकांश समस्याओं का हल इस मीटिंग में ही कर ली गई है.
अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने, गिरफ्तारी सुनिश्चित करने सहित अन्य कई बिंदुओं पर मंथन किया गया है. साथ ही पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि हर हाल में विधि व्यवस्था बनाए रखें. असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करें.
Byte
एसके सिंघल (डीजीपी- बिहार)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट