पटना: रालोजपा अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस मंगलवार को लालू आवास पहुंचे उसके बाद बिहार का सियासी पारा गर्म है. हालांकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उनके यहां कल मकर संक्रांति मनाया जाएगा. हम लोग का पारिवारिक संबंध है इसलिए शिष्टाचार मुलाकात थी उसके लिए न्योता देने आए थे तो कल दही- चूड़ा होगा. उसमें लालू जी जाएंगे.
विज्ञापन
बता दें कि बिहार की राजनीति में दही- चूड़ा के भोज में कब कौन सियासी खिचड़ी पका जाए कहना मुश्किल है. पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस इन दिनों एनडीए से नाराज चल रहे हैं और दलित वर्ग से आते हैं. ऐसे में कल उनके आवास पर दही- चूड़ा भोज में क्या खिचड़ी पकती है बिहार के लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार रहेगा.
Exploring world
विज्ञापन