GAYA: बिहार के गया में मारपीट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक युवक को कुछ ग्रामीण पीट रहे हैं. हालांकि इस दौरान कुछ महिलाएं उसे रोकने की भी कोशिश कर रही हैं. वैसे यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ग्रामीण इस युवक को क्यों पीट रहे हैं. यह वायरल वीडियो जिले के खिजरसराय प्रखंड के सिसवर पंचायत के बख्तर गांव का बताया जा रहा है.
बताया यह भी जा रहा है कि गया में प्रथम चरण के दौरान मुखिया पद के चुनाव में हारने के बाद उसे एक परिवार द्वारा वोट नहीं दिए जाने की सूचना मिलने के बाद बौखलाए मुखिया प्रत्याशी और उसके समर्थकों द्वारा युवक के परिवार के साथ मारपीट की गई है. इसके बाद गांव में दो पक्ष आमने-सामने हो गए. दरअसल यह घटना खिजरसराय प्रखंड के सिसवर पंचायत के बख्तर गांव की है. मार खाने वाला शख्स और उसके पक्ष के लोगों ने स्थानीय थाना में इसकी शिकायत भी की है. शिकायत के बाद पुलिस एक्टिव हुई और आरोपी पूर्व मुखिया को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. मुखिया फरार है. आपको बता दें कि खिजरसराय प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का चुनाव पहले चरण में ही समाप्त हो चुका है. सिसवर पंचायत से इस बार कौशल यादव मुखिया पद के लिए चुने गए. पूर्व मुखिया जयराम यादव इस बार चुनाव हार चुके हैं, और बाद में पता चला कि इस परिवार द्वारा वोट नहीं दिया गया तो इससे बौखलाए पूर्व मुखिया उसके घर पहुंच गए और घर के एक सदस्य योगेंद्र यादव को धर दबोचा और उसकी जमकर धुनाई कर दी. हालांकि महिलाओं ने बीच बचाव किया तब जाकर मामला शांत हुआ. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
देखें video
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट