गया: शहर में झपट्टा मार गिरोह एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. बुधवार को दिन के उजाले में झपट्टा मार गिरोह द्वारा एक महिला से छिनतई की गई.
मामला सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के अति व्यस्त नाज़रेथ ऐकडमी स्कूल के ओवरब्रिज के समीप की है.
जहां पल्सर बाइक पर सवार अपराधियों ने एक महिला से रुपए से भरा थैला झपट्टा मारकर उड़ा लिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नाज़रेथ ऐकडमी स्कूल के समीप करीमगंज पुल पर पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने बाइक पर पीछे बैठी महिला के हाथ से रुपए भरा थैला झपट्टा मारकर ले उड़े. घटना के बाद पीड़ित महिला रोते बिलखते थाना पहुंची. शिकायत मिलते ही सिविल लाइन्स थाना की पुलिस पीड़िता को लेकर घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू की. स्कूल के समीप लगे सीसीटीवी फुटेज की भी पुलिस ने जांच-पड़ताल की. पीड़ित महिला रीना देवी गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के खरखूरा मुहल्ले की रहने वाली है.
इस संबंध में पीड़ित रीना देवी ने बताया कि शहर के टिकारी रोड स्थित पंजाब नैशनल बैंक की शाखा से 2 लाख रुपए नकद निकाल कर अपने बेटे के साथ बाइक पर पीछे बैठकर घर को जा रही थी. इसी बीच जैसे हीं करमीगंज पुल के समीप पहुंची, तभी काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो युवक आए और मेरे हाथ से रुपए सहित बैंक पासबुक और मोबाइल फ़ोन जो थैले में था, उसे झपट्टमारी कर तेज़ रफ़्तार में फरार हो गए. घटना के बाद पीड़िता का रो-रो कर बुरा हाल था. बिलखते हुए बताया बहुत हींआवश्यक काम के थे रुपए.
बता दें कि पिछले बुधवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में पटना के चांदी व्यवसाई से पल्सर बाइक सवार दो की संख्या में रहे अपराधियों ने 2 लाख नकद और 3 लाख मुल्य के चांदी के आभूषण से भरा बैग झपट लिया था.
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट
Exploring world