गया: बिहार के गया जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव से गत बुधवार की शाम अपहृत हुए मोहित को अपहरणकर्ता ने पुलिस दबिश के कारण बंधुआ रेलवे गुमटी के पास छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने मासूम मोहित को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस की टीम उसे उसके घर लेकर गई है।
इस संबंध में एएसपी संजय भारती ने बताया कि बच्चे की सकुशल बरामदगी कर ली गई है। इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी। उसी पूछताछ के आधार पर पुलिसिया दबाव बनाया जा रहा था।
Video देखें
रसलपुर गांव के रहनेवाले वाल्मीकि सिंह के 7 वर्षीय बेटे मोहित को बुधवार की शाम करीब 6 बजे अपहरणकर्ताओं ने उनके गांव से अपहृत कर लिया था। मोहित गांव के सूर्य पोखरा पर अपने साथियों के साथ खेल रहा था। उसी समय अपहरणकर्ता एक चारपहिया वाहन से पहुंचे और मोहित का नाम पूछा, साथ ही उसने माहित को कहा था कि उसके पापा उसे जल्दी बुला रहे हैं। यह बात सुनते ही मोहित उनकी गाड़ी पर बैठ गया था और उसे अपहरणकर्ताओं ने अपहरण कर लिया था। बेटे के अपहरण की बात सुन वाल्मीकि सिंह अपने गांव वालों के साथ मुफस्सिल थाना पहुंचकर मामले की जानकारी दी। इसी बीच थाने में ही जब वाल्मीकि सिंह थे तभी अपहरणकर्ताओं ने उन्हें फोन कर 50 लाख रुपए फिरौती की रकम की डिमांड की और नहीं देने पर बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी। अपहरण करने वालों की लोकेशन की जानकारी जुटाई गई तो उनकी लोकेशन नवादा जिला के तुंगी बाजार की मिली। जहां पुलिस ने छापामारी की। लेकिन वहां से अपहरणकर्ता फरार हो गए। उन्होंने कहा कि छानबीन में पता चला कि अपहरणकर्ता वाल्मीकि सिंह के करीबी रिश्तेदार हो सकते हैं।
इसी एंगिल पर पुलिस ने काम करना शुरू किया, ताबड़तोड दबिश देते हुए व कुछेक लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस के सक्रियता बढ़ती देख अपहरणकर्ता घबरा गए और मोहित को गया जिले के गया-कोडरमा रेलखंड के बंधुआ रेल गुमटी के पास छोड़कर फरार हो गए। जहां से पुलिस ने मोहित को बरामद कर लिया।
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट