गया: शहर के गया कॉलेज प्रांगण स्थित मुंशी प्रेमचंद सभागार में शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा नगर विकास एवं आवास विभाग अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन और लोकार्पण किया गया.
सीएम ने पटना के संवाद भवन से वर्चुअल के माध्यम से यह कार्यक्रम किया. वहीं गया में आयोजित कार्यक्रम में महापौर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त सावन कुमार, पार्षदगण सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत विभिन्न योजना प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिए आवास (शहरी) के तहत गया नगर निगम क्षेत्र में निर्मित 442 आवासीय इकाइयों जिनका निर्माण हाल में पूर्ण किया गया है. लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपी गयी.
वहीं दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत (एसीईपी) घटक के तहत कुल 6 स्वयं सहायता समूह को (बैंक ऑफ इंडिया) के द्वारा डेढ़ लाख के लोन का चेक दिया गया.
इस मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया, कि नगर विकास एवं आवास योजना के तहत गया में खासकर आवास योजना से लाभुकों चाबी सौंपा गया है. इसके अलावा स्वयं सहायता समूहो को डेढ़ लाख का ऋण दिया गया है. आने वाले समय में भारत सरकार एवं बिहार सरकार के कई तरह के योजना क्रियान्वित होना है. जैसे कि ह्रदय योजनाएं, अमृत योजना सहित अन्य योजनाओं से विकसित होना है. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का कार्य भी हो रहा है. मैं आशा करता हूं गया शहर की जो गरिमा और महत्व है, उसके अनुरूप गया नगर निगम के द्वारा गया शहर को विकसित किया जाएगा.
वही मेयर गणेश पासवान ने कहा कि वर्चुअल के माध्यम से सीएम नीतीश कुमार ने नगर विकास एवं आवास विभाग की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्धघाटन व लोकार्पण किया है. गया नगर निगम बिहार में अन्य जिलों से बेहतर कार्य कर रहा है. चाहे वह पीएम आवास योजना हो या शहरी फुटपाथ विक्रताओं के मूलभूत सुविधाएं से जुड़ा हो. वहीं स्वयं सहायता समूह के महिलाओं के उत्थान के लिए कई तरह योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया है.
देखें video
वही डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि गया नगर निगम द्वारा नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत विभिन्न योजना प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिए आवास (शहरी) के तहत गया नगर निगम क्षेत्र में निर्मित 442 लाभुकों को चाबी सौंपी गई है. वहीं 6 स्वयं सहायता समूह के महिलाओं को डेढ़ लाख लोन दिलाई गई है. जिसका आज चेक वितरण किया गया है.
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट