गया: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर आज अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए गया शहर के विभिन्न घाटों और सरोवरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के दूर-दराज से श्रद्धालु शहर के विभिन्न घाटों पर पहुंचे।
श्रद्धालुओं के आगमन को लेकर जिला प्रशासन एवं स्थानीय लोगों द्वारा घाटों पर बेहतर व्यवस्था की गई है।
गया शहर में लगभग 24 घाट हैं, जिन पर जिला प्रशासन द्वारा प्रकाश, साफ-सफाई, पेयजल व सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
प्रथम दिन गया शहर के सूर्य कुंड में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है। इस दिन सूर्य कुंड में ही अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने का प्रावधान है। इसके अलावा शहर के फल्गु नदी के पिता महेश्वर घाट, केंदुई घाट, ब्राह्मणी घाट, झारखंडे घाट, राय बिंदेश्वरी घाट, देवघाट सहित कई घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है।
जहां श्रद्धालु छठ मईया के गीतों को गाते हुए पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे। जहां धार्मिक अनुष्ठान के साथ अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया।
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट