पटना: बिहार में अपराधी बेलगाम हैं. हत्या, लूट और डकैती राज्य में आम हो चले हैं. ताजा घटना राजधानी पटना की है. जहां दिनदहाड़े बाकरगंज इलाके में ज्वेलरी दुकान में लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. मामले की जानकारी मिलते ही कई थानो की पुलिस बाकरगंज पहुंची है. पुलिस ने लूट के कुछ सामान के बरामद होने का दावा भी किया है. सिटी एसपी भी बाकरगंज घटनास्थल पर पहुंचे हैं.
बताते चलें कि इन दिनों राजधानी में ज्वेलर्स दुकानों में लूट की घटनाओं में काफी वृद्धि देखी जा रही है. 2 दिन पहले भी राजीव नगर इलाके में सुहागन ज्वेलर्स दुकान में लूटपाट की गई थी, और दुकानदार को गोली मारी गई थी. बाकरगंज में एसपी के साथ साथ कई थानों की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. इस घटना से स्वर्ण व्यवसायियों में काफी आक्रोश है. एसएस ज्वेलर्स दुकान के मालिक संजीव कुमार के अनुसार अपराधी ग्राहक बन कर आया था. कहा ज्वेलरी खरीदना है और हमलोग दिखाने लगे इतने में हथियार निकल कर लूटने लगा. बेटा के विरोध करने पर गोली भी चलाया जिसका निशान दीवार पर है. जिसके बाद से संजीव कुमार बदहवास की स्थिति में हैं. संजीव ने कहा है कि मेरे पूरे दुकान से ज्वेलरी को लूट लिया गया. बताया कि करीब 10 करोड़ की ज्वैलरी लूट की घटना घटित हुई है. वहीं डकैती की घटना को अंजाम बाद भागने के क्रम में एक अपराधी को पकड़ लिया गया. बाकी अपराधी फरार हो गए हैं.
मौके से गिरफ्तार अपराधी को गांधी मैदान थाना ले जाया गया है. जहां उससे पूछताछ जारी है. फ़िलहाल तफ्तीश जारी है. वहीं सिटी एसपी राहुल अम्बरीष मौके पर पहुंच कर घटना की जांच कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने कुछ भी बोलने से मना किया.