बांका/ Pankaj Thakur प्रखंड क्षेत्र के चांदन पंचायत के कन्या मध्य विद्यालय चांदन सभागार में प्रधानाध्यापक आदित्य कुमार की अध्यक्षता में समर कैंप (भारतीय भाषा) के तीसरे दिन गतिविधियां कला(संगीत/ नृत्य/चित्रकला) आदि का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम में चित्र के माध्यम से आमंत्रित संगीत शिक्षक नेहा कुमारी के द्वारा वाद्ययंत्र के माध्यम से बच्चों को समझाया गया.


विज्ञापन

विज्ञापन