बांका/ Pankaj Kumar Thakur जिले के चांदन प्रखंड क्षेत्र के बड़फेरा तेतरया के बड़फेरा गांव में एक घर में रविवार दोपहर खाना पकाने के दौरान आग लगने में हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई. आग की लपटें इतनी तीव्र थी कि जबतक आस- पड़ोस के लोग मदद को पहुंचते तब तक घर के अंदर रखे धान, गेहूं, चावल, आटा सहित अन्य खाद्य सामग्री, जरूरी कागजात व संदूक में रखे करीब 25 हजार रुपए नकद के अलावा ईद त्यौहार मनाने के लिए खरीदे गए सभी के नए कपड़े जलकर राख हो गए.

घटना को लेकर पिड़ित वाहिद अंसारी ने बताया आज दोपहर सेहरी पकाने के दौरान तेज हवा चलने के कारण चूल्हे से निकली चिंगारी छप्पर में पकड़ गई. हवा तेज रहने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका और इसकी चपेट में आने से घर के अंदर रखा सभी समान जलकर राख हो गया. इस संबंध में अंचलाधिकारी रविकांत कुमार ने बताया पिड़ित द्वारा आवेदन दिए जाने पर जांचोपरांत आपदा प्रबंधन से मुआवजा दिया जाएगा.
