यूक्रेन पर अब भी युद्ध का खतरा मंडरा रहा है. यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए NATO की सेना एक्शन में आ गई है. बताया जा रहा है कि नाटो और अमेरिका ने पोलैंड में 5000 सैनिकों के तैनाती की है.
रूस ने संयुक्त राष्ट्र में क्या कहा
रूस ने यूक्रेन संकट पर संयु्क्त राष्ट्र में कहा है कि हम राजनयिक समाधान के लिए कूटनीति दरवाजे खोले हुए हैं. हालांकि, डोनबास में रक्तपात की अनुमति देना कुछ ऐसा है जिसे करने का हमारा इरादा नहीं है. हम अमेरिका के नेतृत्व में हमारे पश्चिमी सहयोगियों द्वारा निभाई गई नकारात्मक भूमिका को नोट करने के लिए मजबूर हैं.
संयुक्त राष्ट्र में यूक्रेन ने कहा
हम चाहते हैं शांति संयुक्त राष्ट्र में यूक्रेन के राजदूत सर्गेई काइस्लात्सिया ने कहा, हम शांति चाहते हैं और हम अपने कार्यों में सुसंगत हैं. हम एक राजनीतिक और कूटनीतिक समझौते के लिए प्रतिबद्ध हैं और हम उकसावे के आगे नहीं झुकेंगे. उन्होंने कहा, आज संयुक्त राष्ट्र संघ की पूरी सदस्यता पर हमले हो रहे हैं. 1991 में संयुक्त राष्ट्र चार्टर को दरकिनार करते हुए सुरक्षा परिषद की सदस्यता पर कब्जा करने वाले देश द्वारा हमले किया जा रहा है. ये वो देश है, जिसने 2014 में यूक्रेन के कुछ हिस्सों पर कब्जा किया था.