रांची: चारा घोटाला मामले पर आज बड़ा फैसला आ सकता है. राजद सुप्रीमो लालू यादव को जेल होगी या बेल, इसपर पूरे देश की निगाहें टिकी हैं. लालू प्रसाद से जुड़े पशुपालन घोटाले के 25 साल पुराने सबसे बड़े मामले आरसी 47A/ 96 रांची के डोरंडा कोषागार से लगभग 140 करोड़ के अवैध निकासी के मामले में आज सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत में फैसला सुनाया जाएगा. इस मामले में राजद सुप्रीमो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद, जगदीश शर्मा, डॉक्टर आरके राणा, ध्रुव भगत समेत कई ब्यूरोक्रेट चिकित्सक, 8 महिला आपूर्तिकर्ता सहित 99 आरोपी शामिल है, आज सुबह 10:30 बजे से अदालत की कार्रवाई शुरू होगी इस मामले के दो उम्र दराज आरोपी गंभीर रूप से बीमार बताया जा रहे हैं. अदालत के आदेश के मुताबिक इन दोनों आरोपियों को भी फैसले के दौरान सशरीर उपस्थित होना होगा. वैसे राजद सुप्रीमो दो दिन पूर्व ही रांची पहुंच चुके हैं आज वे कोर्ट भी पहुंचेंगे. इधर राजद समर्थकों की धड़कनें तेज हैं. सुबह से ही राजद और लालू समर्थक लालू को जमानत मिलने की कामना करते देखे जा रहे हैं. हालाकिं इस मामले में बचाव पक्ष की तुलना में सीबीआई ने 557 गवाहों के बयान दर्ज कराया है. इसके लिए सीबीआई को 15 साल लगे. 99 आरोपियों में 53 आरोपी आपूर्तिकर्ता है, जबकि 33 आरोपी पशुपालन विभाग के तत्कालीन अधिकारी और कर्मचारी हैं. वहीं छः आरोपी तत्कालीन कोषागार पदाधिकारी है, जबकि मामले के छः आरोपी ऐसे हैं, जिन्हें सीबीआई अधिकारी आज तक नहीं खोज सके. आपको बता दें कि पूर्व के ऐसे ही 4 मामलों में लालू प्रसाद को सजा हो चुकी है फिलहाल वे जमानत पर है.
Exploring world