गया: बिहार के गया जिले के बोधगया प्रखंड अंतर्गत बगदाहा गांव के बधार में आज आर्मी का ट्रेनिंग के दौरान प्लेन क्रैश हो गया। गया-बोधगया मुख्य सड़क मार्ग पर पहाड़पुर गांव के समीप स्थित आर्मी कैंट एयरपोर्ट के पास रोज रूटिंग ट्रेनिंग के दौरान प्लेन उड़ान भरता है। आज सुबह में ट्रेनिंग के लिये पायलेट उड़ान भरा लेकिन कुछ ही समय के बाद प्लेन में टेक्निकल खराबी होने के कारण अनियंत्रित हो गया। जिस कारण पायलेट ने गेहूं के खेत में प्लेन को उतारना चाहा। इसी क्रम में प्लेन खेत मे गिर गया।
video
प्लेन को खेत में गिरता देख बगदाहा और आसपास के गांव वाले खेत में पहुंच गए। प्लेन में सवार चालकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया । घटना के कुछ देर बाद आर्मी के जवान भी घटनास्थल पर पहुंच गए और सुरक्षित पायलट को अपने साथ ले गए ।
video
साथ ही प्लेन क्रैश बॉडी को भी अपने साथ उठाकर ले गए। इस संबंध में कोई भी अधिकारी कुछ बताने से इंकार कर रहे हैं। वही प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय ग्रामीण देवानंद चौधरी ने बताया कि सेना का प्लेन अचानक खेत में गिरते हुए हमलोगों ने देखा। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे। प्लेन में 2 लोग सवार थे, जो पूरी तरह सुरक्षित है। थोड़ी ही देर में सेना केअन्य जवान आ गए और प्लेन को धक्का देते हुए सड़क तक ले गए। उसके बाद उसके पार्ट्स को खोलकर एक वाहन में लेकर चले गए। उन्होंने कहा कि जिस जगह पर प्लेन गिरा वह बोधगया प्रखंड के बगदाहा गांव के बेली आहार कहलाता है।
देवानंद चौधरी (स्थानीय ग्रामीण)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट