सरायकेला: नगर पंचायत कार्यालय में भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया. नगर पंचायत के अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन हुआ. उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, मिशन प्रबंधक स्मृति बेंगरा, नगर प्रबंधक महेश जारीका, नगर प्रबंधक सुमित सुमन, वार्ड पार्षद विकास कुमार चौधरी, वरुण कुमार साहू, जुगल टॉपे, सविता पटनायक, मीरा बारीक, अंजली राय भी उपस्थित रहे. शोक सभा के दौरान सभी उपस्थित अतिथियों द्वारा लता मंगेशकर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया. नगर पंचायत अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक ने कहा उनका जाना देश और संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. लता जी के निधन से भारत ने अपनी आवाज खो दी है, जिन्होंने कई दशकों तक अपनी मधुर आवाज से भारत और दुनिया भर में संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वे वास्तव में एक संगीत रत्न थीं और उन्होंने कई दशकों तक एक रानी की तरह हिंदी सिनेमा सहित कई भाषाओं में संगीत के माध्यम से राज किया. उनके निधन से एक खालीपन आया है जिसे भरा नहीं जा सकता. लता मंगेशकर अपनी सदाबहार धुनों के माध्यम से करोड़ों प्रशंसकों के दिलों में जीवित रहेंगी. उनके परिजनों के प्रति उन्होंने गहरी संवेदना व्यक्त की.
विज्ञापन
विज्ञापन