गया/ Pradeep Ranjan भारत जन जागरण दल पार्टी का आगामी 9 अप्रैल को शहर के धर्म सभा भवन के प्रांगण में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करेगी. जिसमें दूर- दूर से कार्यकर्ता शामिल होंगे. कार्यकर्ता सम्मेलन के साथ- साथ बाबा साहेब अंबेडकर एवं बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया की भव्य जयंती मनाने की भी तैयारी जोर- शोर से चल रही है.
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने चौरसिया वर्ग के लोगो को भारी संख्या में सम्मेलन में शामिल होने के लिए अपील की है. ताकि 2024 लोकसभा चुनाव व 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी अपनी ताकत दिखा सके.
video
इस संबंध में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज कुमार ने एक प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि गरीब, पिछड़े, शोषित मजदूर को हर हाल में न्याय मिलना चाहिए. यह हर बिहारी का जन्मसिद्ध अधिकार है. आगामी 9 अप्रैल को गया के धर्मसभा भवन में भव्य सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. जिसमें पार्टी अपना दमखम दिखाएगी. आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हम अपने हक की लड़ाई लड़ेंगे. जो राजनीतिक पार्टियां हमारा समर्थन करेंगी, हम उनके साथ जाने पर विचार कर सकते हैं. समाज के लोगों को न्याय और हक मिले, इसकी लड़ाई लड़ने के लिए हमलोगों ने पूरी तैयारी कर ली है.
बाइट
पंकज कुमार (प्रदेश अध्यक्ष- भारत जन जागरण दल)