भागलपुर: जिले के तातारपुर थाना क्षेत्र के कजवेलीचक में गुरुवार रात को बम विस्फोट के बाद लगातार मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब तक घटना में 14 लोगों की मौत हो गयी है.
इधर सीएम नीतीश कुमार ने घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने इस घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है, साथ ही इस घटना में घायल हुये लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की है. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को बुलाकर घटना की विस्तृत जानकारी ली. नीतीश कुमार ने इस घटना में घायल हुये लोगों के समुचित इलाज का निर्देश दिए हैं. साथ ही घटना की जाँच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है.
इधर पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर घटना पर दुःख प्रकट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है “बिहार में हुए धमाके से हुई जनहानि की खबर पीड़ा देनेवाली है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. घटना से जुड़े हालातों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से बात हुई. प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में लगाहुआ है, और पीड़ितों को हरसंभव सहायता दी जा रही है”
वहीं घटना के बाद अब पुलिस महकमा भी हरकत में आ गया है. तातारपुर थाना प्रभारी संजय कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है. तातारपुर थाना क्षेत्र के कजवेलीचक में गुरुवार रात को बम विस्फोट के बाद लगातार मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है. मलबे से एक और शव बरामद हुआ, इससे अब कुल मृतकों की संख्या 14 हो गयी है. इस घटना में कई घर भी जमीनदोज हो गये हैं. वहीं मलबे से शव निकालने का कार्य जारी है. वहीं जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर असीम कुमार दास ने बम विस्फोट में अभी तक अस्पताल में 11 शव की पुष्टि की है. 4 लोगों के अस्पताल में इलाजरत होने की बात कही है. अस्पताल में सुरक्षा को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, ताकि कहीं से भी कोई घटना यहां पर ना हो सके.
बता दें कि ततारपुर थाना के काजवलीचक में बम विस्फोट में कई अवासीय घर और दुकान व मकान जमीनदोज हो गये. घटना की जानकारी मिलने पर बचाव दल मौके पर पहुंची और मौके पर एसडीआरएफ को भी बुलाया गया है. जेसीबी से मलबे हटाने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है. घटना इतनी भयावह थी कि शुक्रवार को दोपहर के ढाई बजे तक भी सारा मलबा नहीं हट पाया है. लगभग 15 घंटों से लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है. मलबा हटने के साथ शवों के मिलने का सिलसिला भी जारी है.
बता दें कि इससे पहले भागलपुर में ब्लास्ट की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बातचीत की है. नीतीश कुमार से फोन पर हुई बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने पूरे घटना की जानकारी ली है और पीड़ितों को हरसंभव मदद देने का भरोसा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है.
बता दें कि बिहार के भागलपुर में बम बनाते समय हुए विस्फोट में अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है. शहर के काजवली चक इलाके में गुरुवार रात करीब 11.30 बजे बम फटने से चार घर ढह गए. इनके मलबे में लोग अब भी फंसे हुए हैं. इन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है. सुबह पौने 12 बजे तक 12 शव निकाले गए हैं। विस्फोट में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इनका इलाज चल रहा है. पुलिस को मलबे से 5 किलो बारूद और काफी संख्या में लोहे की कीलें मिली हैं. इस वजह से पुलिस बम ब्लास्ट के एंगल से भी जांच कर रही है.