जामताड़ा: जिला कृषि पदाधिकारी सबन गुड़िया बुधवार को गोविंदपुर-साहिबगंज मेन रोड पर सड़क हादसे में जख्मी हो गए. उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भिजवाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है. बताया जाता है कि सबन गुड़िया खुद ही स्कॉर्पियो ड्राइव कर रहे थे. इसी बीच कोयले से लदी साइकिल को बचाने के दौरान स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. दरअसल जिला कृषि पदाधिकारी सबन गुड़िया दुमका से जामताड़ा जा रहे थे. जैसे ही वो बिंदापाथर थाना क्षेत्र स्थित कालापाथर (मुर्गाबनी) के पास पहुंचे, उनके सामने कोयला लेकर जा रहा साइकिल सवार आ गया उसे बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और गाड़ी सड़क किनारे पलट गई. घटना के बाद मौके पर जुटी स्थानीय लोगों की भीड़ ने एंबुलेंस को बुला जामताड़ा सदर अस्पताल पहुंचाया. सबन गुड़िया के सिर पर चोट आई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है.
Exploring world