बांका: जिले के अमरपुर- बांका मुख्य पथ पर कुंडा पुल के समीप शुक्रवार की शाम हुए सड़क दुर्घटना में बाईक सवार दो युवक जख्मी हो गए. जहां स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी युवको को उपचार के लिए अमरपुर रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने जख्मी दिगन दास को मृत घोषित कर दिया.
वहीं जख्मी प्रवेश दास को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए मायागंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया. घायल प्रवेश दास ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार रजौन थानाक्षेत्र के कैथा गांव निवासी छविलाल दास के पुत्र दिगन दास के साथ बाईक पर सवार होकर बांका से अमरपुर अपने गांव खेमीचक आ रहा था. तभी कुंडा पुल के समीप बाईक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक वाहन से टकरा गयी.
वहीं सूचना पर पहुंचे दिगन दास के परिजनो में कोहराम मच गया. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है. वहीं मामले की छानबीन में जुट गई है.
Reporter for Industrial Area Adityapur