बांका : बांका जिले के धोरैया थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मीकितता गांव से अपहृत पप्पू साह की 16 वर्षीय पुत्री की बरामदगी धोरैया पुलिस अब तक नहीं कर पाई है. जबकि अपहृत के परिवार वालों द्वारा नामजद मामला दर्ज कराया गया है. नामजद अभियुक्त खुलेआम गांव में घूम रहे हैं और पीड़ित परिवार वालों के साथ गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. अपनी नाबालिक बेटी की बरामदगी के लिए मां-बाप पुलिस प्रशासन की असहभागिता से दर-दर की ठोकने खाने को मजबूर हो गए हैं. अंततः परिवार के अभिवावक पप्पू शाह ने तंग आकर और भयभीत होकर बांका पुलिस कप्तान, उपमहानिरीक्षक पूर्वी प्रक्षेत्र भागलपुर से लिखित आवेदन देकर इसकी शिकायत की है.
परिजनों ने धोरैया थाना अध्यक्ष पर चार सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाने का आरोप लगाया है. उन्होंने स्पष्ट रूप में कहा है कि 22 अक्टूबर दिन रविवार को दुर्गा पूजा देखने गई लड़की का अपहरण कर गांव के ही लोगों ने कहीं छुपा रखा है लेकिन धोरैया थाना अध्यक्ष इस पर गंभीर नहीं दिख रहे. वही एक गिरफ्तारी नामजद अभियुक्त छोटू रजक की होने के बाद रातों-रात अंधेरे में उसे भी छोड़ दिया गया जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए.