बांका/ Ranjan Kumar मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को बांका पहुंचे. जहां हेलीपैड पर मंत्री, सांसद, डीएम, डीआईजी, एसपी ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. मौके पर मौजूद भीड़ ने देश का प्रधानमंत्री कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो नारे लगाने लगे.
इधर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शहर के सभी चेक पोस्ट पर सघन जांच पड़ताल की व्यवस्था थी. सभी बॉर्डर को सील कर दिया गया था. मुख्यमंत्री सीधे बांका सदर अस्पताल के लिए रवाना हो गए. जहां मुख्यमंत्री ने 17 करोड़ की लागत से बने नए मॉडल भवन का उद्घाटन किया.
उसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला कटोरिया- बांका मुख्य मार्ग से विजयनगर चौक, गांधी चौक, कचहरी कैंपस होते हुए आराएमके मैदान पहुंचा. जहां हरिमोरा बालिका विद्यालय की बच्चियों ने सांस्कृतिक नृत्य कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया. उसके बाद मुख्यमंत्री इंडोर स्टेडियम के अंदर पहुंचे और बैडमिंटन खेलने वाले बच्चों से मिलकर उन्होंने बच्चों से वार्ता की. खिलाड़ियों से बातचीत कर मुख्यमंत्री काफी प्रसन्न थे.
वहीं स्टेडियम में कराटे सीखने वाली कस्तूरबा विद्यालय की बच्चियों ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया एवं कराटे का प्रदर्शन कर उन्हें दिखाया. इस दौरान डिजिटल लाइब्रेरी के निरीक्षण के दौरान अंग्रेजी में लिखा देख मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तुरंत हिंदी में लिखने का निर्देश दिया. साथ ही इंडोर स्टेडियम में खिलाड़ियों से बातचीत की. इंडोर स्टेडियम के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री पैदल ही आरएमके प्रांगण में करीब 39 लाख से नवनिर्मित कंप्यूटर सेंटर का अवलोकन किया. इसके बाद सीधे आरएमके मैदान गए. जहां 600 भूमिहीन के बीच बागगीत पर्चा का वितरण किया. इस दौरान हुए 500 एकड़ जमाबंदी का सहकारी भूमि मिशन संकल्प पुस्तिका का विमोचन किया. जहां मुख्यमंत्री को सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ लगी रही.
मौके पर संसद गिरधारी यादव, विधायक मनोज यादव, डीआईजी, डीएम अंशुल कुमार, प्रभारी एसपी अमित रंजन, एडीएम माधव कुमार सिंह, सीडीपीओ विपिन बिहारी, अनुमंडलीय पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे.