बंदगांव प्रखंड के भालूपानी पंचायत में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में परिसंपत्तियों का वितरण किया गया.
शिविर का प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अमित मुखर्जी, अंचल अधिकारी अरुण कुमार सिंह, मुखिया सावित्री मेलगांडी आदि की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया, एवं संयुक्त रूप से लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया गया. शिविर में कृषि पेंशन, बाल विकास परियोजना शिक्षा, प्रधानमंत्री आवास आदि कई तरह के स्टॉल लगाए गए, जहां लाभुक संबंधित स्टॉल में पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान कराया. जिन समस्याओं का समाधान नहीं हो सका उससे जल्द समाधान दिलाने का आश्वासन दिया गया. शिविर में प्रखंड के सभी विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे. इस दौरान काफी संख्या में लोगों के भीड़ जमी रही.