जमशेदपुर : बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के बचे हुए कार्य को 50 करोड़ रुपये से पुरा किया जायगा. यह काम प्रीति इंटरप्राइजेज को दिया गया है. इसके लिये 30 जनवरी को एग्रीमेंट होने के बाद विभागीय अभियंता और जिला पार्षद डॉ कविता परमार ने रानीडीह में स्थल का जायजा लिया.
जुलाई 2024 तक पुरा करने का लक्ष्य
ग्रामीण जलापूर्ति योजना के बचे हुए काम शुरू होने पर वर्तमान स्थिति का निरीक्षण विभागीय अभियंता के साथ किया. 30 जनवरी को एग्रीमेंट होने के बाद फिटिंग और कनेक्शन मटेरियल को शिफ्ट कर स्टोर किया जा रहा है. नदी के पिलर के लिए विभागीय टीम सर्वे कर रहा है.
50.58 करोड़ की योजना को जुलाई 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. सभी के सहयोग से समयावधि से पूर्व काम पूरा कराया जाएगा. बरसात से पहले फाउंडेशन का कार्य पूरा कर लेने का लक्ष्य है.
दोबारा निकला गया टेंडर
बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना का कार्य वर्षों से लंबित है. इसका दोबारा टेंडर निकाला गया और प्रीति इंटरप्राइजेज को बचे हुए कार्य को पूरा करने की जिम्मेदारी दी गई है.
इन्होंने लिया जायजा
डॉ कविता परमार के साथ मुखिया सुनील किस्कू, बागबेड़ा कॉलोनी मुखिया राजकुमार, पंचायत समिति सदस्य राजू सिंह, मुन्ना सिंह, अशोक दूबे, के साथ साथ अभियंता आकाश जायसवाल भी शामिल थे.