सरायकेला/ बुधवार को चाईबासा जाने के क्रम में कार्यकर्ताओं के आग्रह पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भाजपा जिला कार्यालय में कुछ समय के लिए रुके. इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया. साथ ही सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सह भाजपा जिला कोषाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी के 50 वें जन्मदिन पर दीप जलाकर और केक काटकर उन्हें मुबारकबाद दी. मौके पर मनोज कुमार चौधरी ने भी अपने जन्मदिन को बाबूलाल मरांडी के साथ मनाने पर अविस्मरणीय पाल बताया.
इस अवसर पर अपने संबोधन में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस बार का लोकसभा चुनाव अभूतपूर्व होने जा रहा है. मोदी की गारंटी के तहत अबकी बार 400 पार की बात उन्होंने कही. साथ ही झारखंड में क्लीन स्वीप की बात भी कही. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने अपने सारे रंग राज्य वासियों को दिखा दिए हैं. राज्य की जनता अब इनके झांसे में नहीं आने वाली. उन्होंने कहा राज्य में हेमंत की सरकार लुटेरों की सरकार थी. हेमंत सरकार ने 4 साल में झारखंड को लूटकर कंगाल कर दिया है. इसे जनता कभी माफ नहीं करेगी. मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी, गणेश महाली, विनोद श्रीवास्तव, बॉबी सिंह, राकेश सिंह, राकेश मिश्रा, सोहन सिंह, राजकुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजा सिंह देव सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
देखें video