औरंगाबाद (Dinanath Mouar) जिले के काजीचक मोहल्ले में पंखे से झूलते हुए एक किशोरी का शव मिला किशोरी की पहचान अरवल जिला के कलेर निवासी नवाब साहब की पुत्री गुलशन कुमारी के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार गुलशन कुमारी और उसकी मां नसीमा दोनों औरंगाबाद के काजीचक मोहल्ले में किराए के मकान में रहते थे. किसी कारणवस मां बेटी के बीच हल्की नोकझोंक हुई थी जिसके कारण मां अपने मायके कारा चली गई थी. इसी बीच किशोरी ने आत्महत्या कर ली.
पड़ोसियों ने दुपट्टे के सहारे किशोरी का शव देखा जिसकी सूचना किशोरी की मां और पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुँच शव को पंखे से उतार पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर हॉस्पिटल में भेज दिया है. इस संबंध में मृतिका के मां से बात की गई तो उसने कुछ भी बताने से इनकार किया है. उसने कहा है कि हम मायके चले गए थे हमें पड़ोसियों द्वारा सूचना मिली कि आपकी बेटी का शव पंखे से झूल रहा है. सूचना मिलते ही अपने परिजनों के साथ जब मौके पर पहुंचकर मैंने देखा तो वाकई में मेरी बेटी का शव पंखे से लटका हुआ था. जब उनसे यह पूछा गया कि इस घटना आखिर कैसे घटी तो कुछ भी बताने से साफ इंकार कर गई. वहीं नगर थाना के पुलिस इसकी तहकीकात में जुटी हुई है कि वाकई में यह हत्या है या खुदकुशी.
Reporter for Industrial Area Adityapur