औरंगाबाद (Dinanath Maur) जिले के पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा ने शराब तस्करों से संबंध रखने के आरोप में नगर थाने में पदस्थापित दो कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया. वहीं एसपी के आदेश पर दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है.
वहीं शराब के अवैध कारोबार से जुड़े चार अन्य लोगो को भी गिरफ्तार किया गया है. एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. शराब के धंधे को संरक्षण देनेवाले पुलिस इस एक्शन से सकते में आ गये है. एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया, कि नगर थाना के दो कांस्टेबलों ने शराब से भरी एक कार को पकड़ा और शराब को जब्त कर लिया, लेकिन गाड़ी के चालक को छोड़ दिया. इसकी जानकारी मिलने पर सदर एसडीपीओ स्वीटी सेहरावत को इसकी जांच की जिम्मेवारी सौंपी. एसडीपीओ ने जांच के बाद दोनो कांस्टेबलों को दोषी करार दिया. इसके बाद दोनों को अविलम्ब निलंबित कर दिया गया. साथ ही उन पर प्राथमिकी दर्ज कर विभागीय कारवाई शुरू कर दी गई है. जानकारी मिली है कि पुलिस ने मामले में शराब के अवैध कारोबार से जुड़े चार और लोगो को भी गिरफ्तार किया है.
video