औरंगाबाद (दीनानाथ मौआर) बिहार के औरंगाबाद जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में माओवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे स्पेशल ऑपरेशन में कोबरा बटालियन को बड़ी सफलता मिली है. जहां अभियान में पुलिस ने 15 किलो आरडीएक्स, एक हजार डेटोनेटर समेत भारी मात्रा में असलहे, गोलियां व विस्फोटक सामग्री बरामद की है.
पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि नक्सल विरोधी अभियान के दौरान खुफिया इनपुट मिला कि अति नक्सल प्रभावित मदनपुर थाना क्षेत्र के बंदी, करीबा, डोभा, सहिया पहाड़, मोरवा, विदाईनगर एवं आसपास के क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों पर हमला करने की तैयारी की जा रही है. इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक एवं 205 कोबरा वाहिनी के समादेष्टा कैलाश के संयुक्त निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) मुकेश कुमार, सीआरपीएफ की 205 कोबरा वाहिनी के सहायक समादेष्टा अमित कुमार सिंह, विनीत कुमार एवं 47वीं वाहिनी के सहायक समादेष्टा प्रदीप कुमार के संयुक्त नेतृत्व में कोबरा, सीआरपीएफ तथा स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने इन इलाकों में नक्सलियों के विरुद्ध संयुक्त सर्च अभियान शुरू किया.
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान
दो जेनरेटर, 15 किलो आरडीएक्स, एक एसएलआर राइफल एक मार्कथर्ड राइफल 20 किलो यूरिया, 5 किलो सल्फर, पांच किलो का एक गैस सिलेंडर, दो हेक्सा ब्लेड, एक हैमर, 9.2 का एक हजार इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, एक ड्रील मशीन, 25 किलो का एक स्टील कंटेनर, 200 पीस वेल्डिंग रॉड, पांच सौ एमएल का चार बोतल स्प्रीट, 50, 200, 100, 50, 10 ग्राम वजन के बाट आदि कुल 31 सामानों को बरामद कर मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया. हालांकि इस कार्रवाई में किसी की गिरफ्तारी तो नहीं हुई है लेकिन दर्जनों नक्सलियों के खिलाफ मदनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
visual & byte
Reporter for Industrial Area Adityapur