औरंगाबाद/ Dinanath Mouar जिले के सदर प्रखंड के जम्होर निवासी आईपीएस अधिकारी वर्तमान में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अपर महानिदेशक (एडीजी) विनीत विनायक के बेटे को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में शानदार सफलता मिली है. विनीत विनायक के बेटे वीरू प्रकाश ने भी पिता की राह पकड़ ली है और वीरू के लिए भी आईपीएस बनना तय हो गया है.
वीरू ने यूपीएसी की परीक्षा में 392वां रैंक लाया है. बेटे की सफलता से वीरू के माता- पिता बेहद खुश है. उनके पूरे परिवार में अभी खुशियां बिखर रही है. वीरू की मां देशभर में शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित दिल्ली पब्लिकस्कूल (डीपीएस) में नई दिल्ली में विज्ञान की शिक्षिका है. वीरू अपने माता- पिता के साथ ही दिल्ली में रहते है.
वीरू अपनी सफलता का श्रेय अपने माता- पिता और गुरुजनों को देते है. वे कहते है कि मेहनत करने वालो को कभी हार नही मिलती. उनकी स्टूडेंट्स को सलाह है कि जमकर मेहनत करिए, सफलता जरूर मिलेगी.