औरंगाबाद/ Dinanath Mouar पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र में शराब के खिलाफ अभियान चलाई जा रही है. इसी कड़ी में रविवार को औरंगाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.
आपको बता दें कि जिला के मदनपुर थाना क्षेत्र के चरैया एवं मुरगड़ा गांव के जंगली एवं पहाडी इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी किया गया जिसमें 3000 लीटर महुआ जावा तथा अर्द्धनिर्मित महुआ शराब भारी मात्रा में बरामद किया गया है. जिसे निर्माण स्थल पर ही विनष्ट कर दिया गया. वही शराब निर्माण करने वाले चार शराब भट्ठी को भी ध्वस्त किया गया है. साथ ही 200 लीटर महुआ चुलाई शराब भी बरामद किया गया है. इस सम्बंध में औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि इस मामले के विरुद्ध मदनपुर थाना में कांड संख्या -201/23 के तहत मामला दर्ज किया गया है, हालांकि पुलिस के पहुंचने की भनक मिलते ही भट्टी संचालक भागने में कामयाब रहे, लेकिन गंभीरता से भट्टी संचालकों की पहचान की जा रही है. फिलहाल मदनपुर थाना के पुलिस द्वारा बिहार मद्यनिषेध संशोधित अधिनियम 2018 के तहत अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जारी है.
video