औरंगाबाद/ Dinanath Mouar दाउदनगर भखरुआ मोड़ के समीप तिवारी मोहल्ले में रूद्र वाहिनी संस्था के बैनर तले भगवान परशुराम की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई. जिसमें सैकड़ों लोगों ने बढ़- चढ़कर भाग लिया.
परशुराम जयंती के मौके पर 10वीं तथा 12वीं के मेघावी छात्रों को सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ज्ञानदत्त तिवारी उर्फ ज्ञानी बाबा मौजूद थे. जिन्हें भखरुआ ग्राम के ग्रामीणों के द्वारा पुष्प माला तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रतीक तिवारी के द्वारा किया गया.
वही अपने संबोधन में ज्ञानदत्त तिवारी उर्फ ज्ञानी बाबा ने राजनीतिक दलों से अपील किया है कि, अपनी चंद फायदे के लिए भगवान परशुराम की जयंती पर राजनीतिक रोटियां सेकना बंद करें. इसी क्रम में ज्ञानी बाबा ने पोस्टर का भी लोकार्पण किया. पोस्टर रूद्र युवा वाहिनी संस्था के द्वारा प्रस्तुत किया गया है. उन्होंने कहा कि हमारी संस्था महा ब्रह्मणों के गांव-गांव तक जाकर एकजुट करने का काम करेगी. श्री तिवारी ने कहा हम भगवान परशुराम में भरोसा रखते हैं, क्योंकि वह हमारे पूर्वज थे. उनकी ही संस्कार आज हमारी रगो में दौड़ रही है. भगवान परशुराम की जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए लोगों से अपील किया है कि, भगवान परशुराम के बताए गए मार्गो पर हमें चलने की आवश्यकता है, सफलताएं तो स्वयं कदम चूमेगी. इस कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी गौतम पांडे, हरेंद्र तिवारी, प्रतीक तिवारी, राम नारायण तिवारी, प्रवीण तिवारी, बहादुर तिवारी, विकास तिवारी, शालिग्राम तिवारी तथा अन्य समाज से युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा युवायों ने यह संकल्प लेते हुए कहा है कि यह संस्था का मुख्य उद्देश है कि असहायों को मदद करना.