औरंगाबाद (Dinanath Mauar) सोमवार को लोजपा ने अपना 23 वां स्थापना दिवस मनाया. जहां पार्टी का अंदरूनी कलह साफ नजर आया. पार्टी द्वारा शहर में दो अलग- अलग स्थानों पर स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. पार्टी के एक गुट ने डीएम आवास के पास लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष अनूप ठाकुर की अध्यक्षता में स्थापना दिवस मनाया, वही दूसरे गुट ने नगर थाना के सामने दलित सेना के जिलाध्यक्ष जितेंद्र पासवान के नेतृत्व में पार्टी का स्थापना दिवस मनाया.
पहले गुट द्वारा आयोजित स्थापना दिवस समारोह में पार्टी के जिलाध्यक्ष के अलावा जिला संगठन प्रभारी कमलेश शर्मा, पार्टी संसदीय बोर्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार उर्फ सोनू सिंह, बोर्ड की जिलाध्यक्ष व जिला पार्षद सुधा पांडेय, पार्टी के प्रदेश सचिव मनोज कुमार सिंह, विजय यादव, विजय कुमार अकेला, महिला सेल की जिलाध्यक्ष, पार्टी नेत्री कुसुम देवी समेत पार्टी के जिला स्तरीय पदाधिकारी, विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कार्यक्रम में केक काटकर स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने पार्टी को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हुए पार्टी को जन- जन तक पहुंचाने की बातें कही. इस गुट ने शहर के गांधी मैदान से गाजे बाजे एवं घोड़े के साथ जूलूस निकाला, जो कार्यक्रम स्थल तक पहुंचा.
वही दूसरे गुट द्वारा आयोजित स्थापना दिवस समारोह में लोकसेवक रामविलास पासवान स्मृति मंच के जिलाध्यक्ष सुधीर शर्मा, दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव योगेश पासवान, कपिल पासवान, सुनील पासवान, अखिलेश पासवान, सरिता देवी देवी, रिता देवी, किरण देवी, मंजु देवी, दिलीप पासवान, उमेश पासवान, पंकज पासवान एवं फेकनी देवी, सुधीर पासवान आदि मौजूद रहे. दोनों ही कार्यक्रमों में दोनो गुट के नेताओं ने कहा कि पार्टी दो फाड़ नही है. पार्टी में ऑल इज वेल है. दो जगह पर कार्यक्रमों के आयोजन पर एक गुट के सुधीर शर्मा ने कहा कि जिस जगह पर हमलोग पार्टी का स्थापना दिवस मना रहे है, वह जगह अरसे से दलित सेना का कार्यालय है. हमलोग दलित प्रकोष्ठ के बैनर तले पार्टी का स्थापना दिवस मना रहे है. दूसरे गुट के बारे में कहा कि वे भी स्थापना दिवस मना रहे है. मनाना चाहिए, उन्होने कहा कि हमलोगो को उनके तरफ से कोई दावत का न्योता नही मिला है.
कहा कि पार्टी के जिलाध्यक्ष अनूप ठाकुर के मनमाने रवैये के कारण पार्टी का बंटाधार हो रहा है. लोजपा रामविलास के संसदीय बोर्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार उर्फ सोनू सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता कही भी कार्यक्रम मनाने के लिए स्वतंत्र है. काम तो पार्टी का ही हो रहा है. पार्टी के सभी नेता एकजुट है. दूसरे जगह पर कार्यक्रम आयोजित करनेवाले नेताओं को भी यहां खाने की दावत दी गई है.
देखें video
Reporter for Industrial Area Adityapur