औरंगाबाद (Dinanath Mauar) जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के बलिहारी गांव में उस समय अफरा- तफरी मच गई जब शुक्रवार की शाम गांव के ही बैजनाथ मिस्त्री के खलिहान में रखे धान के बोझा में अचानक आग लग गई.

आग की लपट इतनी तेज थी कि आस- पास के कई खलिहान को अपने आगोश में ले लिया और देखते ही देखते सब कुछ जलकर खाक हो गया. इस घटना की सूचना मिलते ही रफीगंज थाना की पुलिस अपनी छोटी दमकल लेकर मौके पर पहुंची लेकिन आग को काबू नहीं कर सकी.
हलांकि भीषण अगजनी की घटना की सूचना मिलते ही दाउदनगर पुलिस भी मौके पर पहुंच ग्रामीणों के सहयोग से घंटो मशक्कत किया लेकिन आग को नियंत्रित नहीं कर सकी. औरंगाबाद से फायर ब्रिगेड के जवान तथा कई बड़ी दमकल की गाड़ियां पहुंची उसके बाद आग पर काबू पाया गया.
घटना स्थल पर पहुंचे भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि इस अगजनी की घटना में बैजनाथ मिस्त्री को लगभग 5 लाख एवं पुकार मिस्त्री को डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है. जिसको लेकर उन्हों ने जिला प्रसाशन से पीड़ित परिवार के वस्तु स्थिति को देखते हुए उचित मुआवजा देने की मांग की है.
video-
