औरंगाबाद (Dinanath Mouar) विश्व प्रसिद्ध सौर तीर्थ स्थल देव स्थित त्रेतायुगीन सूर्य मंदिर में दोपहर बाद हाइ वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. बताया जाता है कि अपने परिवार की रजामंदी से एक शादीशुदा युवक जैसे ही दूसरी शादी रचाने देव सूर्य मंदिर पहुंचा, वैसे ही पहली ब्याही पत्नी ने धावा बोलकर शादी में विघ्न डाल दिया.
उसके बाद शादी रुक गई. हालांकि इसे लेकर हुए शोरगुल से जमा हुई भीड़ का फायदा उठाकर दूसरी शादी रचाने आया युवक फरार हो गया. मामले की सूचना देव थाना की पुलिस को भी दी गई थी, लेकिन पुलिस जबतक मौके पर पहुंची तब तक दूसरी शादी रचाने आया युवक फरार हो चुका था. युवक की पहचान देव प्रखंड के भलुआड़ी गांव निवासी रामा चौधरी के पुत्र पिंटू चौधरी के रूप में हुई है.
video
युवक की पहली ब्याहता के परिजनों ने बताया कि दो वर्ष पूर्व पिंटू की शादी झारखंड के जपला के एराजी कुसमरा गांव की मुन्नी कुमारी के साथ हुई थी. युवक दोपहर दाउदनगर के मनार निवासी छोटन चौधरी की पुत्री पूजा कुमारी से ब्याह रचाने देव सूर्य मंदिर में पहुंचा था. इसकी जानकारी होते ही पहली पत्नी देव थाना पहुंची और पुलिस को इसकी जानकारी देते हुए शादी रोकवाने की गुजारिश की. पुलिस तत्काल एक्शन में आई और शादी को रोकवाने सूर्य मंदिर के पास स्थित दुर्गा मंदिर पहुंची, लेकिन इसके पहले उसे इसकी भनक लग चुकी थी और वह पुलिस के आने के पहले ही फरार हो चुका था.
बाइट
मुन्नी कुमारी (पहली पत्नी)
Reporter for Industrial Area Adityapur