औरंगाबाद/ Dinanath Mouar : औरंगाबाद के कुटुम्बा थाना क्षेत्र के संडा बाजार में रविवार को देर शाम आपस में विवाद होने के बाद चार सहेलियों द्वारा जहर खा लिए जाने की घटना में अबतक दो की मौत हो गई है. वही दो अभी भी जीवन और मौत से संघर्ष कर रही है. मामले में एक युवती लक्की की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई जबकि नंदिनी कुमारी(20) ने सोमवार को इलाज के दौरान गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं दो अन्य की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. बताया जाता है कि औरंगाबाद के कुटुंबा थाना क्षेत्र के संडा बाजार में रविवार को शाम करीब 5 बजे चार सहेलियों ने किसी बात को लेकर आपस में विवाद होने के बाद एक साथ सल्फास(जहर) खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की थी.
बाइट:-
ग्रामीण
बाइट:-
अमानुल्लाह खा सदर एसडीपीओ औरंगाबाद
आनन-फानन में चारों को परिजनों ने इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया था, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद सभी की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया था. चारो युवतियों में दो सगी बहनें है. मामले में पुलिस अपनी भी कारण तक नही पहुंच पाई है. चारों युवतियों ने किस कारण सल्फास खाकर जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की, इसकी जानकारी परिजन भी अभी तक नहीं दे रहे है.
पुलिस और परिजन दोनों ही कह रहे है कि किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा होने के बाद ही चारों ने एक साथ जहर खाया है. चारो युवतियों की उम्र 18 से 20 वर्ष है. औरंगाबाद सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो. अमानुल्लाह खां ने बताया कि चार युवतियों द्वारा जहर खाने के मामले में अबतक दो की मौत दो की मौत हो गई है. मरने वालों में लक्की और नंदिनी शामिल है. अभी दो युवतियों की हालत गंभीर बनी हुई है.
इसके पहले अप्रैल 2022 में भी औरंगाबाद के रफीगंज के कासमा थाना के चिरैला गांव से अजब प्रेम की गजब कहानी उजागर हुई थी. इस मामले में भी एक साथ 6 सहेलियों ने जहर खा लिया था. जहर खाने से 4 किशोरियों की मौत हो गई थी. उस वक्त कहा गया था कि प्यार में असफल एक किशोरी के जहर खाने के बाद पांच और सहेलियों ने जहर खा लिया था, जिनमें चार की मौत हो गई थी. मामले में प्यार और फिर इनकार की बात सामने आई थी. इस मामले में मृतकों में एक लड़की का प्रेम अपने भाई के साले के साथ था.
उसने अपनी सहेलियों के साथ अपने प्रेम का इजहार कर शादी की पेशकश की थी, लेकिन लड़का इनकार कर गया था। प्रेमी द्वारा इनकार के बाद जब सभी सहेलियां अपने गांव आई तो देखा कि वह लड़की, जो लड़के से प्रेम करती थी उसने विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया है. इसे देख अन्य सहेलियों ने भी उसका साथ दिया और सब ने भी बारी-बारी से जहर खा लिया था. इसके बाद तीन सहेलियों की मौत हो गयी थी जबकि चौथी सहेली ने गया मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दम तोड़ दिया था.
video