औरंगाबाद/ Dinanath Mouar जिले के भदवा बाजार में बीती रात आसामाजिक तत्वों ने जमकर तांडव मचाया. जहां उत्पातियों ने बाजार स्थित आनंद मिष्ठान भंडार, पीयूष लिट्टी दुकान, कंचन देवी की गुमटी, लखिया देवी की गुमटी तथा अनिल चौधरी के दो चार पहिया वाहन को आग हवाले कर दिया है. वही संजय चौधरी के चार पहिया टाटा मैजिक को जलाने का प्रयास किया लेकिन संजय चौधरी को ज्यादा नुकसान नही हुआ.
घटना को लेकर पूरे बाजार में रातभर हाहाकारमचा रहा. ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. सूचना मिलते ही रफीगंज थाना अध्यक्ष गुफरान अली, पीटीसी शेख शेर अली सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंच घटना की तहकीकात में जुट गये है.
ग्रामीणों ने बताया कि सबसे पहले कामेश्वर चौधरी के चारा में आग लगाया गया. इसके बाद अनिल चौधरी के पिकअप वैन एवं टाटा सूमो में आग लगा दिया गया. इसके बाद कंचन देवी एवं लखिया देवी के गुमटी एवं संजय चौधरी के टाटा मैजिक को आसामाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया. इतने पर भी लोगों का मन नहीं भरा तो रविंद्र कुमार के मिष्ठान भंडार एवं पीयूष कुमार के लिट्टी दुकान को आग हवाले कर दिया. जिसमें लगभग 50 लाख से अधिक के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. पीड़ितों ने जांच कर दोषियों को चिन्हित कर कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने एवं नुकसान की भरपाई किए जाने की मांग की है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता अवधेश कुमार सिंह, स्थानीय शशि रंजन, दीपू सिंह, ओमप्रकाश मेहता सहित अन्य लोगों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व भी अर्जुन चौधरी के पुत्र राजेश चौधरी के गुमटी को आग के हवाले कर दिया गया था जिसमें गुमटी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था. ग्रामीणों ने भदवा बाजार में एक (ओपी) थाना की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा कि कंचन देवी एवं लखिया देवी दोनों के पति की मृत्यु हो गई है. गुमटी के माध्यम से ही अपने परिवार का भरण पोषण करती थी. पीड़िता 27 वर्षीय कंचन देवी ने बताया कि मैं अपने पांच छोटे- छोटे बच्चों को इसी गुमटी के सहारे से भरण पोषण कर रही थी.मेरे पति मंटू गोस्वामी का लगभग पांच वर्ष पूर्व आकस्मिक निधन हो गया था. थाना अध्यक्ष गुरफान अली ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है दोषी बक्से नहीं जाएंगे.