औरंगाबाद : औरंगाबाद में मंगलवार की सुबह उत्पाद विभाग की टीम की ओर से शराब माफियाओं के खिलाफ काईवाई की. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. विभाग के अनुसार कुल 320.25 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी. इसका मूल्य 2 लाख रुपये बताया जा रहा है. मामले में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में पलामू जिले के रेहला थाना क्षेत्र के केतात गांव का राहुल कुमार पाण्डेय और अरवल जिले के कुर्था थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव का रोहित कुमार शामिल है.
टीम की ओर से खदेड़कर दबोचा गया
उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर हैदर अली ने बताया गया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड राज्य से होली के त्योहार को लेकर बेहद कीमती शराब की एक बड़ी खेप औरंगाबाद से दाउदनगर की ओर जा रही है. इसके बाद वरीय अधिकारी के निर्देश पर टीम का गठन की गयी. काफी इंतजार करने के बाद एनएच 139 पर एक डस्टर कार देखा गया. जांच के क्रम में उसे पड़रावां मोड़ के पास रोकने का प्रयास किया गया था, लेकिन चालक पुलिस को देखकर वाहन को तेज गति में भगाने लगा. पुलिस ने ओबरा बाजार के पास उसे धर दबोचा. जांच के क्रम में 320.25 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. इसके बाद दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर कानूनी करवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है. इस कार्रवाई में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक मो. हैदर अली, सहायक अवर निरीक्षक कामता प्रसाद के साथ-साथ सशस्त्र बल के जवानों ने अहम भूमिका निभायी.