औरंगाबाद (Dinanath Mauar) बिहार के औरंगाबाद में शिक्षा के मंदिर में कलंक कथा की पटकथा दुहराई गई है. जहां एक निजी स्कूल में फेयरवेल पार्टी में अश्लील भोजपुरी गीतों पर जमकर डर्टी ठुमके लगे है. जिसका वीडियो वायरल हो गया है. हालांकि हम वायरल वीडियो की पुष्टि नही करते है. हद तो यह कि कलंक कथा की पटकथा लिखने में फेयरवेल पार्टी में शामिल सभी ने भूमिका निभाई और शिक्षकों तथा छात्रों ने हौसला बढ़ाकर इस कृत्य पर मुहर लगाया.

सवाल उठता है कि जब शिक्षा के मंदिर में यह सब होगा तो ज्ञान और विज्ञान का स्तर क्या होगा. वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल प्रबंधन मामले की लीपापोती में लगा है. प्रबंधन की ओर से प्राचार्य ने कहा कि वे कार्यक्रम में शामिल नही थे. इसकी जांच कर आगे से शुचिता सुनिश्चित करेंगे.
Video

Reporter for Industrial Area Adityapur