औरंगाबाद/ Dinanath Mouar जिले के रफीगंज थाना अंतर्गत कजपा गांव में खेलने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो बच्चे बुरी तरह से झुलस गए, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गयी है, जबकि एम बच्चा घायल है. मृतक की पहचान कजपा गांव निवासी बुटानी पासवान के 14 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है, जबकि घायल किशोर की पहचान उसी गांव के निवासी उपेंद्र पासवान के पुत्र सोम कुमार के रूप में किया गया है.
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कजपा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्रीकांत यादव ने बताया कि गांव के बधार में बुटानी पासवान के पुत्र अंकित कुमार, उपेंद्र पासवान के पुत्र सोम कुमार, नंदू मालाकार के पुत्र रजनीकांत एवं अन्य बच्चे खेल रहे थे तभी अचानक बारिश होने लगी सभी बच्चे इधर- उधर छुपने के लिए भागने लगे. इसी क्रम में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अंकित की मौत हो गई एवं सोम कुमार घायल हो गया. घटना की सूचना रफीगंज थाना को दे दिया गया है. वहीं सूचना मिलते ही रफीगंज पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गयी. जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. उधर घायल सोम कुमार का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.