औरंगाबाद/ Dinanath Mouar जिले के सब्जी मंडी के पास नगर परिषद कर्मियों तथा गौ ज्ञान फाउंडेशन के सदस्यों के ऊपर रविवार को जानलेवा हमला हुआ है. यह हमला उस वक्त हुआ जब रविवार की शाम नगर परिषद के कर्मचारी तथा गौ ज्ञान फांउडेशन के लोग सब्जी मंडी के पास पहुंचकर लवारिस पशुओ को सुनिश्चित स्थान गौशाले में पहचाने के लिये सभी पशुओ को पकड़ रहे थे.
इतने में शहर के ही 50 से 60 की संख्या में लाठी डंडों तथा हथियार से लैस रहे बदमाशों ने आवारा पशुओं को शिफ्ट कर रहे नगर परिषद कर्मियों पर अचानक हमला बोल दिया जिसमे 8 कर्मी को बुरी तरह से घायल कर दिया हैं. सभी घायलों को औरंगाबाद सदर हॉस्पिटल में इलाज कराया जा रहा है. वैसे सभी की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है.
video
इधर इस घटना को लेकर नगर परिषद के अध्यक्ष उदय कुमार गुप्ता तथा तमाम परिषद कर्मियों ने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
उदय कुमार गुप्ता ने असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी और कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग पुलिस प्रशासन से की है.
बाईट
उदय कुमार गुप्ता (नपं अध्यक्ष)
वहीं इस संबंध में एसडीपीओ स्वीटी सेहरावत ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है. उन्होंने कहा कि सबों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. दोषी बख्शे नहीं जाएंगे.
बाइट
स्वीटी सेहरावत (एसडीपीओ- औरंगाबाद)
Reporter for Industrial Area Adityapur