औरंगाबाद/ Dinanath Mouar : औरंगाबाद के नवीनगर की छात्रा श्रेया हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. शनिवार को अयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 1 संजय कुमार पांडे ने बताया कि 16 वर्षीय श्रेया कुमारी का शव शुक्रवार को इंद्रपुरी बराज से बरामद किया गया था. घटना में यह बात सामने आई थी कि श्रेया की हत्या की गई है पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार पानी में डूबने से छात्रा की मौत हुई है.
एसडीपीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार शव के पेट से पानी निकला है, इससे ऐसा माना जा रहा है कि कोई जीवित व्यक्ति पानी में डूबता है तो उसके शरीर में पानी जाता है , लेकिन किसी मृत व्यक्ति को पानी में फेका जाए तो शरीर में पानी नहीं मिलता है. काफी समय बीतने के कारण शव का चमड़ी पुरी तरह से सड़-गल गया है. इस मामले में संदिग्ध तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही हैं.
एसडीपीओ ने बताया कि छात्रा नबीनगर अंतर्गत तान्या इंडियन गैस गोदाम के पीछे स्थित मुगला निवासी अभय कुमार सिंह की 16 वर्षीय पुत्री श्रेया कुमारी हैं। वह बीते 11 जून की सुबह कोचिंग के लिए निकली थी लेकिन घर वापस लौट कर नहीं गई. काफ़ी खोजबीन के बाद छात्रा के न मिलने पर परिजनों ने अपहरण की प्राथमिकी थाना में दर्ज कराई थी जिसमें टंडवा थाना क्षेत्र के झरी गांव निवासी संजय सिंह के पुत्र रोहित कुमार, नवीनगर नगर पंचायत के कोसडिहरा गांव निवासी दीपक सिंह की पुत्री श्रुति कुमारी एवं श्रुति के मां की संदिग्ध भूमिका बताई है.
एसडीपीओ ने बताया कि मोबइल जांच-पड़ताल से पता चला कि झरी गांव निवासी रोहित कुमार से श्रेया की बातचीत होती थी, बीते सोमवार की देर रात भी रोहित से श्रेया की मोबाइल से चैट और बातचीत हुई थी. बता दें कि विभत्स तरीके छात्रा की शव मिलने के बाद आक्रोशितों ने शुक्रवार की शाम नवीनगर स्थित सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था और आरोपियों के अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने आक्रोशितों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया.