औरंगबाद (दीनानाथ मौआर) शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे पन्द्रह अमित कुमार सिंह ने एक दशक पुराने अपराधिक अपील वाद संख्या -54/13 में सुनवाई करते हुए देव थाना प्रभारी को शो कॉज किया है. अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि अपीलकर्ता नेपाली डोम देव गोदाम, देव के अधिवक्ता ने अपीलकर्ता के मृत्यु पर वाद समाप्ति का आवेदन 2015 में ही न्यायालय में प्रस्तुत किया था. न्यायालय ने मृत्यु प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को देव थाना को आदेश दिया था.
विज्ञापन
18/09/15 से 57 तिथि सुनवाई के बीत चुकी है, किन्तु आज तक न्यायालय में प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया है, जिसमें वाद लम्बित है. न्यायालय ने इसे आदेश का अवमानना मानते हुए 30/01/23 को शौकोज का जवाब देने का आदेश दिया है,
Reporter for Industrial Area Adityapur
विज्ञापन