औरंगाबाद (Dinanath Mouar) जिले में बड़ी संख्या में सब जज की कमी है, न्यायाधीश के आभाव मे कई कोर्ट खाली हैं जिस वजह से न्याययिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं. शुक्रवार को इसी बिंदु पर जिला विधिक संघ औरंगाबाद में कार्यकारणी समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता जिला विधिक संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह और संचालन महासचिव नागेंद्र सिंह ने किया.
बैठक में कहा गया कि व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में बड़ी संख्या में सबजज कोर्ट सालों से खाली हैं. फिलहाल सबजज वन संतोष कुमार का भी तबादला हो गया है. अभी
सबजज कोर्ट संख्या एक, चार, पांच, छः, सात और नौ कोर्ट खाली रहने से बड़ी संख्या में दीवानी वाद लम्बित हो चुकी है.
अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने आगे बताया कि नया जेल औरंगाबाद बनकर तैयार है. बिहार सरकार से आग्रह है कि शीघ्रता से उद्घाटन करायी जाए ताकि बंदियों को आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिल
सके. अध्यक्ष ने निरीक्षी जज न्यायमूर्ति राजीव राय और जिला जज रजनीश कुमार श्रीवास्तव द्वारा नए मंडल कारा के निर्माण में शिघ्रता के लिए उल्लेखनीय कार्य की सराहना की. कार्यक्रम के अंत में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया गया. मीडिया प्रभारी सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि बैठक में कार्यकरणी के अधिकांश सदस्य उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur