औरंगाबाद (Dinanath Mouar) जिले के नबीनगर में स्थापित बीआरबीसीएल पावर प्लांट के अधिकारियो द्वारा शुक्रवार को आयोजित मीडिया के साथ संवाद कार्यक्रम के दौरान रवि प्रकाश, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने वर्ष 2022- 23 के दौरान पावर स्टेशन की उपलब्धियों पर चर्चा किया.
चर्चा के दौरान उन्हों ने बताया कि बीआरबीसीएल, एनटीपीसी लिमिटेड और रेल मंत्रालय का एक संयुक्त उद्यम हैं जिसकी उत्पादन क्षमता आज 1000 MW है. रवि प्रकाश ने यह भी बताया कि BRBCL विभिन्न क्षेत्रों में अपने मूल्यों एवं सिद्धांतो के अनुरूप निरंतर प्रगति कर रहा है. हम अपने ग्राहकों को सतत ऊर्जा एवं उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए अपनी क्षमताओं को उपयोग कर रहे हैं एवं हम पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक उत्थान और समुदाय के विकास की दिशा में सकारात्मक बदलाव की ओर अग्रसर हैं.
बीआरबीसीएल पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपना दायित्व निर्वहन के क्रम में एक जिम्मेदार निगम के रुप में, परियोजना इकाई के निकट क्षेत्रों में 1 लाख से ज्यादा पेड़ लगाए गए हैं एवं हम लगातार वृक्षारोपण को लेकर परियोजना विस्थापित ग्रामों में रहने वाले लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इसके साथ ही FGD का कार्य भी प्रगति पर है, जो कि पर्यावरण संरक्षण में महातपूर्ण भूमिका निभाएगा. उन्हों ने बताया कि संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों एवं अहम योगदान के लिए ग्रीनटेक फाउंडेशन द्वारा BRBCL को “पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्रीनटेक अवार्ड- 2022” से भी सम्मानित किया गया जो हमारे लिए गौरव की बात है. आज एक जिम्मेदार कारपोरेट के रुप में बीआरबीसीएल सामुदायिक आवश्यकताओं की पूर्ति के प्रति संवेदनशील रहकर हम सभी क्षेत्रों में लगातर कार्य कर रहे है. चाहे वह शिक्षा हो या स्वास्थ्य हो, चाहे कौशल प्रशिक्षण, ही क्यो न हो इन सभी आधारभूत संरचनाएं इत्यादि की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे है. समीपवर्ती क्षेत्र के विकास हेतु सीएसआर गतिविधियों के अंतर्गतपरियोजना से प्रभावित 16 ग्रामों में विभिन्न प्रकार के कार्य विशेष रूप से किए गए हैं. बातचीत के दौरान यह भी साझा किया कि एनुटी का कार्य अग्रिम स्टेज पर है और जल्द ही किसानो को प्रदान की जाएगी.
रवि प्रकाश ने बताया कि BRBCL कर्मचारियों एवं संविदाकर्मियों की सुरक्षा हमेशा से सर्वोपरि रहा है. जिसके फलस्वरूप हमें ऑक्यूपेशनल हेल्थ एंड सेफ्टी के क्षेत्र में पिछले वित्त वर्ष में “प्लैटिनम अवार्ड- 2022” से सम्मानित किया गया. साथ ही, श्रम कल्याण दिवस के मौके पर, श्रम संसाधन विभाग , बिहार सरकार द्वारा “सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा के प्रति जागरूक श्रमिक”/ “Best safety conscious workers” के सम्मान से भी नवाजा गया है.
पिछले वर्ष Public Relation Society of India द्वारा ‘Public Relations in Action’ वर्ग में बीआरबीसीएल को ‘नेशनल पी आर एस आई अवार्ड ‘ (National PRSI Award) से भी सम्मानित किया गया था. इस कार्यक्रम में उपस्थित अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) चरनजीत कुमार ने प्रतिनिधियों का आभार प्रकट करते हुए अवगत कराया कि बीआरबीसीएल क्षेत्र के विकास के प्रति सजग एवं संकल्पित हैं.
कार्यक्रम में बीजेसी शास्त्री, महाप्रबंधक (प्रचलान एवं अनुरक्षण); सुरेश जॉन डेविड, महाप्रबंधक (अनुरक्षण); एसएस साहू, महाप्रबंधक (अनुबंध और सामग्री); चरनजीत कुमार, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन); वेंकटारमणा नारायणाश्रेटि्ट , मुख्य वित्त अधिकारी; अरविंद पटेल, अपर महाप्रबंधक (योजना प्रणाली) एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन दिव्य बत्रा, नैगम संचार कार्यपालक द्वारा किया गया.
Reporter for Industrial Area Adityapur