औरंगाबाद (दीनानाथ मौआर) वाह रे बिहार पुलिस… आपकी छवि कब सुधरेगी ! एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री सुशासन बाबू का चोला ओढ़े पीएम बनने का सपना संजो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बिहार की पुलिस सीएम के सपनों को मटियामेट करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे.
औरंगाबाद जिले के रिसियप थाना अंतर्गत घेउरा बिगहा गांव के समीप पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग के नाम पर एक पिकअप वैन के चालक से अवैध वसूली का वीडियो क्षेत्र में खूब वायरल हो रहा है. जो बिहार पुलिस के “पुरुषार्थ लिप्ता रहित सहयोगी” के कथन को खूब चरितार्थ कर रहा है.
वैसे बिहार में आये दिन पुलिस के कुछ न कुछ कारनामे सामने आते रहते हैं. पुलिस के वरीय अधिकारी कार्रवाई भी करते हैं, बावजूद इसके औरंगाबाद की पुलिस सबक नही ले रही है. पुलिस का खुलेआम पैसा लेना औरंगबाद जिले के लिए कोई नई बात नही है.
देखें वायरल video
दरअसल क्षेत्र में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो मंगलवार करीब 3:20 बजे की है. जिसमें रिसिअप पुलिस गाड़ी छोडऩे के एवज में रिश्वत लेती नजर आ रही है. बताते चले कि वीडियो घेउरा बिगहा के अर्चना हड़ी अस्पताल के सामने की है. बताते चले की ऐसे ही पुलिसकर्मियों की वजह से बिहार में अपराध बढ़ रहा है और अपराधी बेलगाम हो गए है. वैसे दावा यह भी किया जा रहा है कि इसी तरह के रिश्वतखोरी की वजह से बिहार में शराब की तस्करी खूब हो रही है. सूत्रों की अगर मानें तो पिकअप वैन में शराब लदा हुआ था, जिसे रिसिअप पुलिस ने रिश्वत लेकर जाने दे दिया. बताया जा रहा है कि बिहार में शराबबंदी की आड़ में गरीब- गुरबो को परेशान किया जा रहा है, जबकि असल गुनाहगार ये पुलिसकर्मी है, जो न केवल सीएम नीतीश कुमार के सपनों को चकनाचूर कर रहे हैं, बल्कि बिहार की भोली- भाली जनता को तबाह करने में जुटे हैं. हालांकि इस वायरल वीडियो कि हम पुष्टि नहीं करते हैं.
Reporter for Industrial Area Adityapur