औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर- पटना रोड में ठाकुर बिगहा से अरई की ओर जाने वाले मार्ग पर तेज रफ्तार से आ रहे अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होकर तीन बच्चों को कुचल दिया, जिससे एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों को इलाज के लिए ले जाया गया है.
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ठाकुर बिगहा के समीप एनएच 139 को जाम कर दिया है. बताते चलें इलाके में अवैध रूप से बालू का संचालन धड़ल्ले से चल रहा है. बेरोकटोक बालू लदे ट्रैकर क्षेत्र की सड़कों पर सुबह- शाम सरपट दौड़ती है, जिससे हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. उसी का परिणाम है कि बुधवार को अनियंत्रित बालू लदे ट्रैक्टर ने तीन स्कूली बच्चों को रौंद दिया, जिसमें एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई है.
उधर आक्रोशित परिजन मुआवजे की मांग को लेकर बच्चे के शव को सड़क पर रख आवागमन बाधित कर दिया है, जिससे काफी राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटी हुई है.
Reporter for Industrial Area Adityapur