औरंगाबाद (Dinanath Mouar) जिले के रफीगंज शहर के राजा बिगहा के होलिका स्थान पर जमा लकड़ियों में शरारती तत्वों ने आग लगा दी. इस घटना के बाद मुहल्ले में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. मुहल्ले वासियों ने बताया कि होलिका दहन को लेकर अगजा की तैयारी को लेकर सजाई गई सामग्री को असामाजिक तत्वों द्वारा बीती रात जला दिया गया.
आक्रोशित स्थानीय लोग दोषियों की गिरफ्तारी के लिए थाने के बाहर गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
इस दौरान मौके पर रफीगंज थाना अध्यक्ष राम इकबाल यादव, एएसआई मनिल कुमार सहित अन्य पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस आरोपी सनाउल्लाह खान के पुत्र मो अरफान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
साथ ही रफीगंज थाना अध्यक्ष राम इकबाल यादव, अंचलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने इस घटना को लेकर थाना सभाकक्ष में दोनों पक्षों के सामाजिक व्यक्तियों के साथ शांति समिति की बैठक की. इस दौरान थाना अध्यक्ष राम इकबाल यादव ने कहा कि हर मुद्दे को जाति धर्म से ना जोड़ें, दोषी कोई भी हो करवाई होगी. व्यक्तिगत लड़ाई को व्यक्तिगत लड़ाई तक रहने दें, अगर कोई इसे असामाजिक स्वरूप देने का कोशिश करता है, तो उस पर भी करवाई होगी. यह शहर की खूबसूरती है कि सभी पर्व रफीगंज में शांति पूर्वक मनाया जा रहा है. इस मामले को गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. बैठक के बाद उक्त जगह पर है पुण: से अगजा को लेकर सामग्री रखा गया.
इस मौके पर रफीगंज नगर पंचायत पूर्व मुख्य पार्षद प्रत्याशी संतोष कुमार साव, नूरुल होदा खान, रविंदर सिंह, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि दिलीप उर्फ कारु, जदयू नेता तज्जामुल खान,भाजपा नेता सुबोध कुमार सिंह, पंचायत समिति प्रतिनिधि अरमान खान, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा, अजीत गुप्ता उर्फ बिच्छा, विवेक सिंह,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि माहिद खान, फहद शाही, कुंदन यादव, बालमुकुंद प्रसाद, संजीव पासवान, विक्की सोनी, रोहित गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे.