गम्हरिया: सरायकेला- खरसावां जिले के गम्हरिया स्थित अर्का जैन यूनिवर्सिटी ने महज छः साल में मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशनल की बॉडी राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यपण परिषद (नैक) में “ए” ग्रेडिंग हासिल कर इतिहास रच दिया है. ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाली नार्थ ईस्ट की यह पहली यूनिवर्सिटी बन गयी है. यहां से अब छात्र- छात्राएं ऑनलाइन डिग्री हासिल कर सकेंगे.
शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में संस्थान के रजिस्ट्रार अमित श्रीवास्तव ने इस उपलब्धि का श्रेय पूरे विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को दिया. इसमें यूनिवर्सिटी गवर्निंग काउंसिल के तमाम अधिकारी मौजूद थे.
video
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि अर्का जैन यूनिवर्सिटी बिहार- झारखंड और पश्चिम बंगाल की पहली निजी विश्वविद्यालय है जिसने नैक से “ए” ग्रेड हासिल किया है. इससे पहले तीनों राज्यों में किसी भी प्राइवेट यूनिवर्सिटी को यह गौरव हासिल नहीं हुआ है. गौरतलब है कि इससे पूर्व बीआईटी मेसरा को यह उपलब्धि हासिल हो सका है. अमित श्रीवास्तव ने कहा कि हम शुरू से ही छात्र- छात्राओं को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मुहैया कराने को लेकर कृत संकल्पित है. इसमें सभी का योगदान बेहद अहम रहा है. आज उसी का परिणाम है कि विश्वविद्यालय ने कम समय में बड़ी उपलब्धि हासिल की है.
बाईट
अमित श्रीवास्तव (रजिस्ट्रार)