जमशेदपुर : अरका जैन यूनिवर्सिटी में 2023 के बैच की शुरुआत शनिवार को रंगारंग समारोह “आरंभ”के साथ हुई. समझ में यूनिवर्सिटी के नौ नामांकित छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया. इस इंडक्शन कम ओरिएंटेशन प्रोग्राम में कुल 2000 विद्यार्थी शामिल हुए. कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील के एचआर हेड परचेज राजेश चिंतक एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर टाटा वर्कर्स यूनियन के प्रेसिडेंट संजीव चौधरी मौजूद थे.
कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर कम रजिस्ट्रार अमित श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण करते हुए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन भी किया. उन्होंने छात्रों को सफलता के टिप्स दिए और बताया कि हर छात्र मे एक समान टैलेंट और एक ही समान अपॉर्चुनिटी है. उन्होंने मौजूदा दौर में उसे हासिल करने के टिप्स दिए.
मुख्य अतिथि राजेश चिंतक ने बताया कि एक यूनिवर्सिटी मल्टी डिसीप्लिनरी यूनिवर्सिटी कैसे अलग-अलग संख्याओं के छात्रों से इंटरेक्शन का एक अच्छा माध्यम हो सकती है और कैसे छात्र अभी ग्रेजुएशन में थोड़ा सा हार्ड वर्क करके आगे अपना जीवन सुनिश्चित कर सकते हैं. संजीव चौधरी ने हनुमान जी से कनेक्ट करके बताया कि मैनेजमेंट के लेशन कैसे सीखें.
यूनिवर्सिटी के जसबीर सिंह धंजल ने बताया कि पिछले 12 सालों में यूनिवर्सिटी की क्या-क्या उपलब्धियां रही हैं. समारोह में यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने कई मनमोहक व रंगारंग प्रस्तुतियां दी और तालियां बटोरी. इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं शिक्षकेतर कर्मचारी एवं अभिभावक उपस्थित थे.