केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा कोल्हान दौरे पर हैं. इस दौरान उनके द्वारा केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन- जन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. इधर शनिवार को केंद्रीय मंत्री सरायकेला जिला समाहरणालय पहुंचे. जहां जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल ने केंद्रीय मंत्री का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. मंत्री अर्जुन मुंडा जिला समाहरणालय में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति दिशा की बैठक किया. जहां वे विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की समीक्षा करेंगे. बैठक में सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा, रांची सांसद संजय सेठ, डीसी अरवा राजकमल, एसपी आनंद प्रकाश व अन्य जनप्रतिनिधि समेत विभागीय पदाधिकारी मौजूद हैं. हालांकि बैठक के पश्चात केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.
Exploring world